main is kavya sarovar ke madhyam se hindi kavita ki maulik chhavi ko pratisthit karna chata hun............
Sunday, 22 January 2012
आदरणीय,
सादर नमन ।
प्रभु की कृपा से सपरिवार सानंद होंगे । आपको ज्ञात होगा की अखिल भारतीय मंचीय कवि पीठ गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी अखिल भारतीय मंचीय कवि पीठ दिसम्बर माह के दूसरे पखवारे में उ.प्र. के जनपद फर्रुखाबाद के ऐतिहासिक नगर कायम गंज की पावन भूमि पर 'पञ्च दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय हिंदी कविता समारोह का आयोजन कर रही है । इस विशाल समारोह में भारत के साथ दुनिया के अनेक देशों के हिंदी सेवी तथा साहित्यकार भाग लेंगे ।पीठ द्वारा वर्ष २००९ में भी पञ्च दिवसीय आयोजन किया गया था ,जो आशातीत सफलता के साथ संपन्न हुआ था । इस वर्ष कायमगंज को केंद्र में रखने के दो कारण हैं ।१-पीठ की संरक्षिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल की इच्छा २-नगर के समीप कई विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक दर्शनीय स्थलों का होना ।कायमगंज स्वयं तम्बाकू उत्पादन में विश्व विख्यात है ।हम अभी से आपको सादर आमंत्रित कर रहे हैं ।आप अपने देश के इस विराट साहित्यिक यज्ञ में भाग लेने का मन बना लीजिये ।पीठ द्वारा आयोजित इस समारोह में निम्नवत कार्यक्रम होंगे -
१-समारोह का उदघाटन ।
२-शताधिक हिंदी सेवियों ;साहित्यकारों को पीठ के विविधि सम्मानों से सम्मानित किया जाना ।
३-लोकार्पण समारोह -पीठ की वार्षिक पत्रिका उपलब्धि एवं सम्मान पत्रिका के साथ कई रचनाकारों कई कृतियों का लोकार्पण ।
४-परिचर्चा
५-अंतर्राष्ट्रीय हिंदी कवि सम्मेलन ।
६-विश्व विख्यात दर्शनीय स्थलों की साहित्यिक यात्रा -क -सुगंध नगरी कन्नौज ,ख -जैन तीर्थ कम्पिल जी ,ग -बौद्ध तीर्थ संकिसा ;घ -ऐतिहासिक नगरी बिठूर। च -माता गंगा का पावन घाट फर्रुखाबाद ।
कृपया सम्मान एवं अभिनन्दन हेतु अपना जीवन परिचय नवीन छाया चित्र के साथ अविलम्ब हमारे मेल पते पर प्रेषित करने के अतिरिक्त डाक के पते पर भी भेजने की अनुकम्पा करें ।जो महानुभाव पहले आ चुके हैं उन्हें भी यह सहयोग करना है ।यह एक बहुत बड़ा यज्ञ है इस पर अनुमानित ३० लाख रूपये का व्यय आयेगा ।इस समारोह में किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है । हम आपकी अगवानी ,स्वागत -सम्मान ,आवास ,भोजन भ्रमण एवं प्रसिद्धि की पूरी व्यवस्था करेंगे ।इतना बड़ा समारोह करने के कारण हम आपको मार्ग व्यय नहीं दे सकेंगे ।हाँ यदि कोई उदारमना इस महायज्ञ में आर्थिक सहयोग करना चाहेगा तो हम उसे आशीर्वाद मान कर स्वीकार करेंगे ।
कृपया अपना और अपने साहित्यिक मित्रों का जीवन परिचय और छाया चित्र अपने आने की स्वीकृति के साथ हमें यथाशीघ्र उक्तानुसार भेज दें ,जिससे हमें तमाम तरह की व्यवस्थाएं करने
में आसानी हो ।अपने भारत से बाहर किसी भी देश में रह रहे साहित्यिक मित्र का ई -मेल पता तथा मोबाइल नंबर भी हमें भेज दें । हम आपसे समय -समय पर संपर्क करते रहेंगे ।
उत्तरापेक्षी
डॉ. नरेश कात्यायन
अध्यक्ष -अखिल भारतीय मंचीय कवि पीठ
संयोजक -अंतर्राष्ट्रीय हिंदी कविता समारोह
मोबाइल नंबर -+९१-९६९६५७०७९३
Sunday, 8 January 2012
अनुरोध
सेवा में ,
श्री आलोक मिश्र जी ,
सादर नमस्कार |
आशा है मस्त एवं व्यस्त होंगे | नए साल की शुभकामनाएँ आप तक पहुंची होंगी |बहुत दिनों से आपसे कोई बात नहीं हो पाई |चाहता हूँ कि इस बार दिसम्बर में होने वाले अन्तराष्ट्रीय हिंदी कविता समारोह में आपकी सहभागिता सुनिश्चित हो|अंतराष्ट्रीय हिंदी समिति आज कल क्या कर रही है|आपके द्वारा प्रकाशित पत्रिकाएँ भी देखने को नहीं मिल रही हैं | यदि उन पत्रिकाओं में मेरी सहभागिता की आवश्यकता हो तो मेरे ब्लॉग काव्यसरोवर से रचनाएं ले सकते हैं | एक कार्य आपको सौंप रहा हूँ जो बहुत महत्वपूर्ण है वो यह की आपके पास अमेरिका अथवा दूसरे अन्य देशों के हिंदी प्रेमियों , कवियों ,लेखकों तथा किसी रूप में हिंदी की सेवा करने वालों के ईमेल एड्रेस हैं उन्हें नाम एवं मोबाइल नंबर के साथ मुझे मेल कर दें | परिवार में सभी को मेरी तरफ से यथोचित अभिवादन |मैं आपके मेल की प्रतीक्षा कर रहा हूँ |
आपका ,
डॉ. नरेश कात्यायन ,
अध्यक्ष , अखिल भारतीय मंचीय कवि पीठ ,
(dr.nareshkatyayan@gmail.com),(nareshkatyayan@yahoo.com),
(naresh_katyayanluck@rediffmail.com)
श्री आलोक मिश्र जी ,
सादर नमस्कार |
आशा है मस्त एवं व्यस्त होंगे | नए साल की शुभकामनाएँ आप तक पहुंची होंगी |बहुत दिनों से आपसे कोई बात नहीं हो पाई |चाहता हूँ कि इस बार दिसम्बर में होने वाले अन्तराष्ट्रीय हिंदी कविता समारोह में आपकी सहभागिता सुनिश्चित हो|अंतराष्ट्रीय हिंदी समिति आज कल क्या कर रही है|आपके द्वारा प्रकाशित पत्रिकाएँ भी देखने को नहीं मिल रही हैं | यदि उन पत्रिकाओं में मेरी सहभागिता की आवश्यकता हो तो मेरे ब्लॉग काव्यसरोवर से रचनाएं ले सकते हैं | एक कार्य आपको सौंप रहा हूँ जो बहुत महत्वपूर्ण है वो यह की आपके पास अमेरिका अथवा दूसरे अन्य देशों के हिंदी प्रेमियों , कवियों ,लेखकों तथा किसी रूप में हिंदी की सेवा करने वालों के ईमेल एड्रेस हैं उन्हें नाम एवं मोबाइल नंबर के साथ मुझे मेल कर दें | परिवार में सभी को मेरी तरफ से यथोचित अभिवादन |मैं आपके मेल की प्रतीक्षा कर रहा हूँ |
आपका ,
डॉ. नरेश कात्यायन ,
अध्यक्ष , अखिल भारतीय मंचीय कवि पीठ ,
(dr.nareshkatyayan@gmail.com),(nareshkatyayan@yahoo.com),
(naresh_katyayanluck@rediffmail.com)
Subscribe to:
Posts (Atom)