Monday, 12 November 2012

पद्म भूषण डॉ0 गोपाल दास  नीरज को समर्पित पञ्च दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय हिंदी कविता समारोह का  कार्यक्रम  विवरण .।

दिनांक 23 -12-12 से  27- 12- 12  तक  लखनऊ  एवं  मथुरा
==========================================
23-12 -12 को अपराह्न 4 बजे से
----------------------------------
समारोह का उद्घाटन विश्वेश्वरैया सभागार लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा ।
विशिष्ट अतिथियों का अभिनन्दन ,पुस्तकों का लोकार्पण ,देश -विदेश के  साहित्यकारों का सम्मान  तथा[संस्था के विभिन्न सम्मानों से ]।
भोजन एवं विश्राम ।

24-12-12को पूर्वान्ह 11 बजे से
-------------------------------------
हिंदी कविता की वाचिक परंपरा के वैश्विक स्वरूप  विषय पर परिचर्चा ।

24-12-12 को शायम 5 बजे से
-------------------------------
अंतर राष्ट्रीय  हिंदी कवि सम्मलेन
भोजन एवं विश्राम

25-12-12 को प्रातःकाल 9 बजे लखनऊ  से मथुरा प्रस्थान [वॉल्वो बस द्वारा]
मथुरा में भोजन और विश्राम ।

26-12-12 को प्रातः मथुरा के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण
एवं सायं 5 बजे से अंतर्राष्ट्रीय कवि  सम्मलेन 'भोजन एवं विश्राम ।

27-12-12को वृन्दावन के प्रमुख स्थलों का अवलोकन तथा  सायं 6 बजे पारस्परिक  संवाद, कविगोष्ठी तथा  समापन
28-12-12को प्रातः लखनऊ वापसी ।

डॉ0 नरेश कात्यायन
अध्यक्ष एवं संयोजक
-----------------------------
    

No comments:

Post a Comment