Saturday, 5 April 2014


विवशतायें

जागना और सोना
सोने के लिए पलंग बिस्तर चादर तकिया
सभी कुछ ठीकठाक करना
जागने के बाद दैनिक क्रियाकलाप
उसके उपकरण जुटाना
गरम या ठंढे पानी से नहाना
चाय और जलपान
टहलना सेहत के लिए उपयोगी
स्वस्थ रहने के लिए ज़रूरी योग
कपडे बदलना फिर बच्चे
उनकी स्कूल ड्रेस ,होम वर्क
फटी हुई कापी किताबें चिपकाना
नास्ता तैयार करना
उनके और बच्चोंं के लिए टिफिन
फिर भोजन बनाना खाना भी
बर्तन धोना  कपडे प्रेस करना थोड़ा सुस्ताना
मन करे तो लिखना
एक बार और चाय
चाय की चुस्कियों के साथ दूरदर्शन
किसी धारावाहिक में आँखें टांगना
कितनी व्यस्तताएं हिन्
तुम्हारे जीवन में
आवश्यकताओं और विलासिताओं में
बनता तुम्हारा अस्तित्व
तुम्हारी ये विवशताएँ कहाँ वक़्त देती हैं
कि तुम एक फोन कर सको !

No comments:

Post a Comment